Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या 400 से भी नीचे पहुंच गई है. अब दिल्ली में पांच हजार से कम सक्रिय मरीज हैं. होम आइसोलेशन में ढाई हजार से कम मरीज हैं. कोरोना की संक्रमण दर 0.76 फीसदी हो गई है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर 0.74 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की यह दर अब तक के सबसे कम स्तर पर है. रिकवरी दर पहली बार 97.56 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 12 मरीजों की मौत हो गई. यह 19 अगस्त के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे छोटा आंकड़ा है. 19 अगस्त को नौ मरीजों की मौत हुई थी. कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 10,597 हो गया है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 4689 है. होम आइसोलेशन में 2426 मरीज हैं. यह आठ मई के बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या है. आठ मई को 4230 मरीज थे.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 384 नए केस सामने आए. इसके साथ कोरोना के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,27,256 हो गया. शहर में 11 मई के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना के नए मामले आए. 11 मई को 310 केस आए थे.
उक्त 24 घंटों में 727 मरीज स्वस्थ हो गए. ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 6,11,970 हो गया. उक्त 24 घंटों में 50,288 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 89,26,806 (RTPCR टेस्ट 30,296, एंटीजन 19,992) हो गया. कोरोना डेथ रेट 1.69 फीसदी है और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 3491 है.