देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र और दिल्ली में इस हफ्ते इस साल के सबसे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं. देश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति है और कई जिलों में ऐसी स्थिति बनती दिखाई दे रही है, लेकिन फिर भी कोरोना को लेकर लापरवाही भी कम नहीं दिख रही. पिछले साल कई महीनों के लॉकडाउन और फिर धीरे-धीरे अनलॉकिंग की प्रक्रिया से गुजर चुकी जनता पर फिर से ठीक एक साल बाद वही खतरा मंडरा रहा है. इसके बावजूद जगह-जगह बेइंतहा भीड़ दिखाई दे रही है और कोरोना गाइडलाइंस को लेकर भी बहुत सतर्कता नहीं दिख रही.
इसी तरह, दिल्ली के मशहूर सरोजिनी नगर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. शनिवार को जब दिल्ली में 800 से ज्यादा कोविड के मामले सामने आए, उस दिन यहां ऐसी तस्वीरें दिखाई दीं. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजार में कितनी ज्यादा भीड़ है. ध्यान से देखें तो बहुत से लोगों ने मास्क भी ढंग से नहीं पहन रखा है.
बता दें कि दिल्ली में शनिवार की शाम तक उसके पिछले 24 घंटों में कोरोना के 813 नए केस दर्ज किए गए थे, जो इस साल में नए मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले, 24 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1063 केस आए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,47,161 हो गए हैं.
अभी मुंबई के दादर बाजार से भी ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जहां लोग ऐसी ही भीड़ लगाकर खरीदारी कर रहे थे. महाराष्ट्र में कल शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 27,126 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 24,49,147 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 92 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक कुल 53,300 लोगों की जान जा चुकी है.