दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं, 51 नए मामले आए सामने

दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,529 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 80 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

कोरोना के कहर के बीच देश की राजधानी में दिल्ली में राहत की खबर है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. 2 मार्च के बाद पहली बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है. कोरोना के नए मामलों की बात करें तो इस दौरान 51 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या भी इस साल सबसे कम 592 हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.21%, डेथ रेट 1.74%, पॉजिटिविटी रेट- 0.07% हो गई है. 

दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,529 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 80 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 14,09,910 हो गई.

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा पर लगाई गई रोक

- 24 घंटे में नए मामले- 51, कुल मामले- 14,35,529
- 24 घंटे में ठीक हुए मरीज-  80, कुल ठीक हुए मरीज- 14,09,910
- 24 घंटे में हुई मौत- 0, कुल मौत- 25,027
- एक्टिव मामले- 592
- 24 घंटों में हुए टेस्ट- 71,546, कुल टेस्ट- 2,27,96,703
- रिकवरी रेट- 98.21%
- एक्टिव मरीज़- 0.04%
- डेथ रेट- 1.74%
- पॉजिटिविटी रेट- 0.07%

भारत में covid-19 के 41,157 नए मरीज मिले, एक्टिव केस में भी आई गिरावट

वहीं, पूरे देश की बात करें तो रविवार को भारत में 41,157 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो गयी है. वहीं, एक दिन में कोरोना से 518 लोगों ने जान गंवा दी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,22,660 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है.

वैक्सीनेट इंडिया: तीसरी लहर रोकेगा टीकाकरण

Featured Video Of The Day
Transgender Operation पर लगेगी रोक - Donald Trump | Los Angeles Fire: 50,000 लोगों पर मंडराया खतरा
Topics mentioned in this article