Delhi Corona Update: लगातार 12वें दिन एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में आए 41 केस 

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 30 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,14,552 पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना अपडेटः दिल्ली में लगातार 12वें दिन एक भी मौत नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) का ग्राफ नीचे जा रहा है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौत की संख्या ना के बराबर बनी हुई है. इस क्रम में आज बुधवार को भी दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. राज्य में लगातार 12वें दिन कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,091 है.  

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए 41 नए केस सामने आए हैं. 24 घंटे में सामने आए 41 केस के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण कुल आंकड़ा 14,39,963 पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 320 है. होम आइसोलेशन में 149 मरीज इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी है और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 30 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,14,552 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में 52,791 (RTPCR टेस्ट 42,721 एंटीजन 10,070) लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. अब तक दिल्ली में कुल 2,95,70,365 लोग करोना टेस्ट करा चुके हैं.

दिल्ली में मौजूदा कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 100 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

कोवैक्सीन को आख़िरकार WHO ने आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी

Featured Video Of The Day
Indian Student Shot Dead in US: भारतीय छात्र की Washington DC में गोली मारकर हत्या | Hyderabad
Topics mentioned in this article