Delhi में लगातार आठवें दिन Covid-19 से कोई मौत नहीं, 0.06% हुई संक्रमण दर

दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,39,825 हो गया है. वहीं, इस दौरान 22 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली में आठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona Update) में लगातार गिरावट का दौर जारी है. साथ ही राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते आठ दिनों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 25,091 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं. राज्य में मौजूदा कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है.

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी है. वहीं, दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 349 है. होम आइसोलेशन में 128 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं. रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 37 केस के बाद दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,39,825 हो गया है. वहीं, इस दौरान 22 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 14,14,385 पर पहुंच गया है.

Advertisement

राज्य में बीते 24 घंटे में 59,090 (RTPCR टेस्ट 45,021 एंटीजन 14,069) लोगों ने कोरोना टेस्ट कराए हैं. जिसके बाद कोरोना टेस्ट कराने वालों का कुल आंकड़ा 2,93,71,002 पर पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 88 है. वहीं मृत्यु दर की बात करें तो दिल्ली में यह 1.74 फीसदी है.

Advertisement
90 फीसद से ज्‍यादा लोगों में मिली कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी
Featured Video Of The Day
MP Traffic Jam में 3 मौत पर HC ने मांगा जवाब, NHAI बोला- लोग बिना काम से इतनी जल्दी निकलते क्यों हैं
Topics mentioned in this article