Delhi Corona Update : दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 460 नए मामले, दो लोगों की हुई मौत

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 460 नए मामले सामने आए जबकि  24 घण्टे में 2  मरीजों की मौत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.11 फीसदी
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्‍या लगातार गिरावट के साथ तिहरे अंकों तक पहुंच गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 460 नए मामले सामने आए जबकि  24 घण्टे में 2  मरीजों की मौत हुई. शुक्रवार शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण दर 0.81 फीसदी हो गई है . दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या  2085 है, इसमें से होम आइसोलेशन में  1483 मरीज हैं. 

दिल्ली में कोविड-19 के 583 नए मामले, तीन और लोगों की मौत


दिल्‍ली में कोरोना को लेकर अपडेट्स 

24 घण्टे में आए 460 कोरोना केस, 0.81 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2085 हुई

24 घण्टे में 2 मरीजों की मौत, 26,117 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 1483 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.11 फीसदी

- रिकवरी दर 98.48 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 460 केस, कुल आंकड़ा 18,58,614

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 649 मरीज, कुल आंकड़ा 18,30,412

24 घंटे में हुए 56,984 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,62,39,427
(RTPCR टेस्ट 47,246 एंटीजन 9738)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 5673

- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

Corona Update : दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 556 नए मामले, छह लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामलो में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखी गई है. कल के मुकाबले नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद 13,166 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,894,345 हो गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,235 है. पिछले 24 घंटे में 26,988 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,22,46,884 हो गई है. अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की जान ली है.

अब तक कुल 513,226 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. भारत में रिकवरी रेट जहां 98.49% हो गई है, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 32,04,426 डोज लगाई गई हैं. अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,76,86,89,266 डोज लगाई जा चुकी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey
Topics mentioned in this article