Delhi Corona Update : दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 440 नए मामले, दो लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.11 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.48 फीसदी रही है. पिछले 24 घंटे में 440 केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,59,054 हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,119 हो गया है.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या लगातार गिरावट के साथ तिहरे अंकों तक पहुंच गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले सामने आए जबकि 2 और मरीजों की मौत हुई. शनिवार शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,119 हो गया है. इसके अलावा दिल्ली में संक्रमण दर 0.83 फीसदी हो गई है. वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 2063 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 1488 मरीज हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.11 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.48 फीसदी रही है. पिछले 24 घंटे में 440 केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,59,054 हो गया है. 24 घंटे में 460 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल आंकड़ा 18,30,872 तक पहुंच गया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 53,173 कोविड टेस्ट हुए हैं. कोरोना टेस्ट का राजधानी में कुल आंकड़ा 3,62,92,600 तक पहुंच गया है. शनिवार को 43,441 RTPCR टेस्ट और 9732 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 5049 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
26/11 Taj Attack: हमले की पीड़ित ने बताया उस रात कैसा था मंजर? | Tahawwur Rana News | NDTV India