दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 केस, अब तक के सबसे कम स्तर पर पॉजिटिविटी रेट

Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के इस साल के सबसे कम केस सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Covid-19 News : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 केस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी (DELHI) में कोरोना महामारी (Covid-19) की रफ्तार लगातार कम होती नजर आ रही है. रोजाना सामने आने वाले कोरोना के नए मामले घटते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना (Delhi Corona update) के सिर्फ 19 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि आज आया आंकड़ा इस साल का सबसे कम आंकड़ा है. पॉजिटिविटी रेट भी घटता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी (Delhi Corona Positivity Rate) रेट अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है.

वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद देश में 87,000 हुए COVID-19 संक्रमित, 46 फीसदी केस सिर्फ केरल में : सूत्र

वहीं, दिल्ली में कोरोना की जांच कराने वालों की संख्या ढाई करोड़ से ऊपर पहुंच गई है. नए मामलों का आंकड़ा इस पूरे साल में सबसे कम आने के साथ ही, पहली बार दिल्ली में संक्रमण दर 0.03 फीसदी हुई है. लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,079 है. कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 430 है. वहीं, होम आइसोलेशन में 132 मरीज बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

कोरोना महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 19 मामलों के बाद अब तक का कुल आंकड़ा 14,37,293 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में 48 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 14,11,784 पर पहुंच गया है.

12 साल से ऊपर वाले बच्चों के लिए पहली कोरोना वैक्सीन को भारत में मंजूरी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में 59,740 (RTPCR टेस्ट 47,534 एंटीजन 12,206) लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. जिसके बाद अब तक कुल टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा 2,50,42,978 पर पहुं गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 239 है और दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article