दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, 12 मरीजों की मौत

दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6908 है जबकि कोरोना संक्रमण दर 2.28 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.37 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.21 फीसदी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1114 नए केस सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1114 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6908 है जबकि कोरोना संक्रमण दर 2.28 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.37 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.21 फीसदी है. 24 घंटे में 2079 मरीज डिस्चार्ज हुए, इन्‍हें मिलाकर रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 18,13,280 तक पहुंच गया है.

दिल्ली में 82 प्रतिशत किशोरों को लग चुका कोविड रोधी पहला टीका

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर खास बातें..

-24 घण्टे में आए 1114 केस, 2.28 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6908 हुई

-24 घण्टे में 12 मरीजों की मौत, 26,010 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 4843 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.37 फीसदी

- रिकवरी दर 98.21 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 1114 केस, कुल आंकड़ा 18,46,198

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 2079 मरीज, कुल आंकड़ा 18,13,280

24 घंटे में हुए 48,792 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,53,46,462(RTPCR टेस्ट 37,456 एंटीजन 11,336)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 25,875

- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

दिल्‍ली के साथ साथ देश में भी कोरोनाकी तीसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 70 हजार से भी कम यानी कुल 67,597 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर कुल 4 करोड़, 23 लाख, 39 हजार, 611 हो गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1188 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड-19 से कुल 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के आंकड़े में केरल के 733 बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं.

वाराणसी : 4 करोड़ रुपये की नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: हमले के अलर्ट के बाद होटल का कामरा छोड़ Shelter Home पहुंचे NDTV रिपोर्टर