देश में राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 15 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 15 फ़ीसदी के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 15,097 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और यहां पॉजिटिविटी रेट 15.34% है. 8 मई के बाद यह एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले और12 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. यही नहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण 6 मरीजों की मौत हुई है.
देश के 41 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा, इसमें दिल्ली के चार और नोएडा भी
दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर खास बातें
-एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले, 15 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर
-24 घण्टे में आए 15,097 नए मामले, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले (8 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 8 मई को आए थे 17,364 केस)
- 15.34 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर(संक्रमण दर 12 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 12 मई को 17.02 थी पॉजिटिविटी)
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 31,498 हुई, करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा (21 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 21 मई को 35,683 था आंकड़ा)
-24 घण्टे में 6 मरीजों की मौत, 25,127 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 14,937 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी
- रिकवरी दर 96.19 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 15,097 केस, कुल आंकड़ा 14,89,463
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 6900 मरीज, कुल आंकड़ा 14,32,838
-24 घंटे में हुए 98,434 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,31,86,347(RTPCR टेस्ट 80,051 एंटीजन 18,383)
- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 5168
- कोरोना डेथ रेट- 1.69 फीसदी
इटली से अमृतसर आई उड़ान के 125 यात्री कोविड पॉज़िटिव : एयरपोर्ट डायरेक्टर
देश में कोरोनावायरस (इस समय कहर बरपा रहा है. देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 पर पहुंच गया है.कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की कम संख्या से देश में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है अर्थात् 2,85,401 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है.बीते 24 घंटे के दौरान 19,206 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 3,43,41,009 लोग कोरोना को हारकर जंग जीतने में कामयाब रहे. रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.81 प्रतिशत पर आ गई है.
ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो भारत में इसके मामले बढ़कर 2,630 हो गए हैं. हालांकि, अब तक 995 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना का यह नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है. दिल्ली (465) और महाराष्ट्र (797) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं.