देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जबकि किसी भी मरीज की जान नहीं गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब यहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है और मृतकों का आंकड़ा 25,088 पर स्थिर है. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.05 हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 349 हो गई है. 24 घंटे में दिल्ली में 76 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,13,590 लोग ठीक हो चुके हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
- 24 घंटे में सामने आए 27 केस, कुल आंकड़ा 14,39,027
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 76 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,590
- 24 घंटे में हुए 55,537 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,79,45,735 (RTPCR टेस्ट 34,326 एंटीजन 21,211)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 100
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में कोविड-19 के 18,346 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,53,048 पर पहुंच गयी। 209 दिनों में संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,52,902 हो गयी जो 201 दिनों में सबसे कम है. 263 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,49,260 पर पहुंच गयी है. कोरोना वायरस के मामलों में दैनिक वृद्धि लगातार 11वें दिन 30,000 से कम बनी हुई है.
अफवाह बनाम हकीकत : वैक्सीन की डबल डोज से कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र मजबूत