Coronavirus: Delhi में Third Wave के बाद पहली बार मिली Positive मामलों में इतनी राहत...

दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 977 नए केस आए.  दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1.73 फीसदी हो गई है.  लेकिन अब भी सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या (Active Cases) 4812  है.  

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई है कमी

दिल्ली में कोरोना  (Coronavirus) की तीसरी लहर आने के बाद पहली बार कुछ राहत की सांस मिलने लगी है.  तीसरी कोरोना लहर की शुरुआत के बाद पहली बार दिल्ली में एक दिन में 1 हजार से कम कोरोना केस आए हैं.  यानि पिछले साल 30 दिसम्बर 2021 के बाद सबसे कम केस, 30 दिसम्बर को आए थे. इस दिन दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या  1313 थी. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 977 केस आए.  दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1.73 फीसदी हो गई है.  लेकिन अब भी सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4812  है.  

ये भी पढ़ें:- Coronavirus Updates: भारत में नए COVID-19 केसों में 13.4 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 58,077 नए मामले

हालांकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,047 हो गया है. फिलहाल होम आइसोलेशन में 3135 मरीज हैं. 

Advertisement

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.26 फीसदी हो गई है और रिकवरी दर 98.33 फीसदी पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए 977 केस. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 18,49,596 पहुंच गया है. लेकिन दिल्ली के अस्पताल भी मुस्तैद हैं.  पिछले 24 घंटे में अस्पताल से 1591 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. और अब तक कुल 18,18,737 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. 

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 56,444 कोरोना टेस्ट हुए हैं. अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 3,55,18,310 टेस्ट हो चुके हैं. इनमें से RTPCR टेस्ट 46,664 हुए और एंटीजन टेस्ट 9780 हुए हैं.  दिल्ली में अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 19,582 है और 
कोरोना से मृत्यु की दर  1.41 फीसदी हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan High Commission में डिनर, PAK अफसर संग बाली ट्रिप, कौन है आरोपी YouTuber Jyoti Malhotra?