दिल्ली में 0.15 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 115 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 115 नए कोरोना केस आए. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.15 फीसदी है. बीते 24 घंटे में दिल्‍ली में 4 मरीजों की मौत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली में इस समय कोरोना के 1680 एक्टिव केस हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है साथ ही संक्रमण दर भी काफी कम हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 115 नए कोरोना केस आए. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.15 फीसदी है. बीते 24 घंटे में दिल्‍ली में 4 मरीजों की मौत हुई.
30 मार्च के बाद यह कोरोना से एक दिन सबसे कम मौत का आंकड़ा है,  30 मार्च को भी मौत का आंकड़ा चार ही था.कोरोना संक्रमण के कारण हुई इन चार मौतों के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,952 हो गया है.

'आप रैली कर रहे थे, मैं ऑक्सीजन का इंतज़ाम' : ऑडिट रिपोर्ट को लेकर केंद्र के वार पर केजरीवाल का पलटवार

दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1680 है, यह 3 मार्च के बाद सबसे कम, 3 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1584 थी. होम आइसोलेशन में 503 मरीज है. सक्रिय मरीजों की दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर (0.11 फीसदी) है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.14 फीसदी हुई, यह रिकवरी की अब तक की सबसे बड़ी दर है. बीते 24 घंटे में सामने आए 115 केस को मिलाकर कुल आंकड़ा 14,33,590 हो गया है. 24 घंटे में 198 मरीज डिस्चार्ज हुए, इन्‍हें मिलाकर रिकवर मरीजों का कुल आंकड़ा 14,06,958 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 77,477 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,11,30,759 
(RTPCR टेस्ट 54,739 एंटीजन 22,738) हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 2048 जबकि कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

Advertisement

"ऑक्सीजन जरूरत को 4 गुना बढ़ा चढ़ाकर बताया'', ऑडिट पैनल की रिपोर्ट पर AAP बनाम केंद्र

देश मे भी कोरोना केस की संख्‍या कम हो रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  51,667 नए मामले सामने आए हैं और 1,329 की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,868 हो गई है. इस संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 2,91,28,267 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग ठीक हुए हैं. वहीं ठीक होने 96.66% हो गई है. उधर, कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण में तेजी पर जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 60,73,912 टीकाकरण किया गया. वहीं कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 30,79,48,744 हो चुका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत
Topics mentioned in this article