दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 89 नए मामले, एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम केस

एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम मामले दर्ज हुए हैं. लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी रही.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में कोरोना वायरस के केवल 89 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14,33,934 हो गई है. लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी रही. कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,965 पहुंच गया है. 

दिल्ली में अभी कोरोना के 1568 सक्रिय मरीज हैं, यह 2 मार्च के बाद सबसे कम है. 2 मार्च को सक्रीय मरीजों की संख्या 1543 थी. इस वक्त होम आइसोलेशन में 478 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर पहली बार 0.1 फीसदी हुई. रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.14 फीसदी पर है.

'बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे...' : PM की 'मन की बात' पर राहुल गांधी का तंज

पिछले 24 घंटे में 285 मरीजों ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो गए हैं. कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 14,07,401 हो गई है. वहीं, कोरोना टेस्ट की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में हुए 74,198 टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,12,77,877 पहुंच गया है.

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 हजार नए केस, 64 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन

वहीं, पूरे देश की बात करें तो कोविड-19 के एक दिन में 50,040 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,02,33,183 हो गई और उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 5,86,403 रह गई. वहीं, कोरोना से एक दिन में 1,258 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,95,751 हो गयी.

Covid-19: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 हजार नए केस

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या Fadnavis और Shinde में है अनबन? Sanjay Raut का बड़ा दावा
Topics mentioned in this article