दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले, संक्रमण दर 0.1 फीसदी

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी, रिकवरी दर लगातार 23वें दिन 98.21 फीसदी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को समाप्त 24 घंटे में 72 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है. इन 24 घंटों के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,066 हो गया है. शहर में कोरोना के मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 565 है. होम आइसोलेशन में 175 मरीज हैं.

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है. रिकवरी दर लगातार 23वें दिन 98.21 फीसदी है.

दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटे में सामने आए 72 केसों के साथ कोविड से संक्रमित हुए मरीजों  का कुल आंकड़ा 14,36,695 हो गया है. इन 24 घंटों में 22 मरीज डिस्चार्ज हुए. संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,11,064 हो गया है.

इन 24 घंटों में 73,681 टेस्ट हुए और इसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,41,55,020(RTPCR टेस्ट 49,913 एंटीजन 23,768) हो गया. दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की संख्या 264 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Raja Raghuvanshi Murder: न चेहरे पर शिकन न कैद का मलाल...एक महीने से जेल में बंद Sonam Raghuvanshi
Topics mentioned in this article