दिल्ली में कोरोना के 67 नए मामले आए सामने, 3 और मरीजों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,36,093 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,36,093 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 25,049 हो गई है. इस दौरान 61 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,10,471 ठीक हो चुके हैं. शहर में कोरोना संक्रमण दर 0.09 (Infection Rate) फीसदी है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 573 हो गई है.

- 24 घंटे में आए 67 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी
- 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीज की मौत, 25,049 हुआ मौत का कुल आंकड़ा
- 573 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
- होम आइसोलेशन में 165 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.03 फीसदी
- रिकवरी दर लगातार 13वें दिन 98.21 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 67 केस, कुल आंकड़ा 14,36,093
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 61 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,471
- 24 घंटे में हुए 73,392 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,34,58,403 (RTPCR टेस्ट 52,533 एंटीजन 20,859)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 292
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में नए केसों में 47 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई पिछले 24 घंटे में देश में 43,654 नए मामले दर्ज हुए हैं और 640 की मौत हुई. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,678 मरीज ठीक हो गए हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 3,99,436 है. वहीं रिकवरी रेट 97.39% है. देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,06,63,147 हो गई है. 

डेल्‍टा वेरिएंट के खिलाफ कोविड-19 वैक्‍सीन की दो डोज जरूरी

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article