दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले, संक्रमण दर 0.08 फीसदी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,579 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 25,060 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में अब तक कुल 14,11,001 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,579 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 25,060 हो गई. इस दौरान 54 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छु्ट्टी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,11,001 लोग ठीक हो चुके हैं.

- सक्रिय मरीजों की संख्या 518
- होम आइसोलेशन में 166 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी 
- रिकवरी दर लगातार 21वें दिन 98.21 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 61 केस, कुल आंकड़ा 14,36,579
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 54 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,001
24 घंटे में हुए 72,518 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,40,02,171 (RTPCR टेस्ट 47,960 एंटीजन 24,558)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 284
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है

अगर पूरे देश की बात करे तो भारत में गुरुवार को नए कोविड-19 (Covid-19) केसों की संख्या में वृद्धि हुई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 42,982 नए केस सामने आए और 533 लोगों की मौत हुई. वहीं 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,726 है. अभी तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,74,748 है. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.37% है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट पिछले 10 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे 2.58% पर है. वहीं वैक्सीन की 48.93 डोज दी जा चुकी हैं.

भारत में लगाए जा रहे सभी कोरोना वैक्सीन 80 प्रतिशत असरदार : डॉक्टर

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article