दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 53 नए मामले, इस साल एक दिन में सबसे कम केस

24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 25,015 पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 53 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये इस साल एक दिन में सबसे कम केस हैं. संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर 0.07 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 25,015 पहुंच गया है.

कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें तो अब केवल 743 बचे हैं, जिनमें से 252 होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.05 फीसदी रहीं. वहीं, रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.2 फीसदी है. 

दिल्ली सदर बाजार को आंशिक तौर पर बंद किया गया, कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

- 24 घंटे में सामने आए 53 केस, कुल आंकड़ा 14,35,083

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 99 मरीज, कुल आंकड़ा 14,09,325

- 24 घंटे में हुए 76,823 टेस्ट, कुल आंकड़ा 2,23,04,187(RTPCR टेस्ट 53,280 एंटीजन 23,543)

-  कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 576

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

दिल्ली अनलॉक 7: घटते कोरोना केस, बढ़ती रियायतें

Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में भीड़ के शिकार घायल ASI Santosh Singh की इलाज के दौरान मौत
Topics mentioned in this article