दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए केस, 0.08 फीसदी हुई संक्रमण दर

Delhi Covid-19 Cases : सक्रिय मरीजों की संख्या 504 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 180 मरीज हैं. इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी, रिकवरी दर 98.22 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases in Delhi : सक्रिय मरीजों की संख्या 504 है.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 52 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. वहीं, इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,068 हो गया. सक्रिय मरीजों की संख्या 504 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 180 मरीज हैं. इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी, रिकवरी दर 98.22 फीसदी हो गई है.  

- 24 घंटे में सामने आए 52 केस, कुल आंकड़ा 14,36,852
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 45 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,280
- 24 घंटे में हुए 65,123 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,43,33,906 (RTPCR टेस्ट 40,075 एंटीजन 25,048)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 273
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है

पूरे देश की बात करें तो भारत में 147 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,98,158 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या 139 दिन बाद सबसे कम 3,88,508 हुई. अभी 3,19,98,158 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है ,जो कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 13,680 की कमी आई है.

Featured Video Of The Day
Top News March 15: देश से जुड़ी 10 बड़ी खबरें | Rekha Gupta | Amit Shah | Honey Singh | NDTV India
Topics mentioned in this article