देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया. शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोन संक्रमण के 4483 नए मामले सामने आए जो किए एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा हैं. शुक्रवार को यहां 4044 नए मरीज मिले थे. इन नए मरीजों के साथ ही यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,23,815 हो गई है. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में शुक्रवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट जहां 8.6 फीसदी थी तो वहीं शनिवार को यह घटकर 7.41 फीसदी रह गई. पिछले 24 घंटों में 28 मरीजों की मौत यहां कोरोना की वजह से हुई जिसके चलते मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,797 हो गया. इस दौरान 8807 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 17,73,218 दिल्ली में कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं.
- 24 घंटे में आए 4483 केस, 7.41 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 24,800 हुई
- 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत, 25,797 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 18,536 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.35 फीसदी
- रिकवरी दर 97.22 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 4483 केस, कुल आंकड़ा 18,23,815
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 8807 मरीज, कुल आंकड़ा 17,73,218
- 24 घंटे में हुए 60,532 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,48,00,027 (RTPCR टेस्ट 48,313 एंटीजन 12,219)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 39,869
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गयी. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39%; हो गई है.
IIT के प्रोफेसरों का दावा, कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर