दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 नए मामले, इस साल एक दिन में सबसे कम केस

दिल्ली में कोरोना केस : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 25,030 हो गया है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 567 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 36 नए मामले सामने आए
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में एक दिन में आने वाले कोरोना (Covid-19) के नए मामलों की संख्या 50 से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में 36 नए मामले सामने आए. ये इस साल एक दिन में सबसे कम केस हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 25,030 हो गया है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 567 हो गई है. होम आइसोलेशन में 183 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार आठवें दिन 0.04 फीसदी रही. वहीं रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.21 फीसदी है. वहीं 24 घंटे में 58 मरीज डिस्चार्ज हुए.

दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 36 केस, जिससे कुल आंकड़ा 14,35,565 हो गया है. वहीं 24 घंटे में 58 मरीज  डिस्चार्ज हुए, जिससे कुल आंकड़ा 14,09,968 हो गया है. 24 घंटे में हुए 59,410 टेस्ट हुए, इसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,28,56,113 हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 407 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

वहीं भारत में कोरोना वायरस के नए मामले पिछले कई दिनों से स्थिर हैं. रोजाना 40 हजार के आसपास नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,164 नए COVID-19 केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि इस दौरान 499 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. अब तक कोरोना से 4,14,108 लोग जान गंवा चुके हैं. भारत में संक्रमण के कुल मामले 3,11,44,229 पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,660 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,03,08,456 लोग वायरस को हराने में सफल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज भी अधिक रही. जिससे एक्टिव केस में कमी आई है. फिलहाल, देश में 4,21,665 लोगों को इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.35 फीसदी है. 

Advertisement

रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर पांच प्रतिशत  से नीचे वर्तमान में 2.08 फीसदी पर है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.61 फीसद है, लगातार 28वें दिन संक्रमण दर तीन प्रतिशत के नीचे है. वैक्सीनेशन की बात की जाए तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण  अभियान के तहत अब तक 40.64 करोड़ डोज लोगों को दी गई हैं, जिसमें पहले और दूसरी डोज दोनों शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 13,63,123 खुराकें दी गई हैं. देश में कुल 44.54 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: New Zealand को हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता
Topics mentioned in this article