दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले, लगातार दूसरे दिन किसी मरीज की मौत नहीं

पिछले 24 घंटे में 34 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार दूसरे दिन किसी की मौत नहीं हुई. अभी तक यहां कोरोना वायरस से 25,089 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 34 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 365 है, जिसमें से 98 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 34 केस, कुल आंकड़ा 14,39,252
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 38 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,798
24 घंटे में हुए 61,094 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,83,73,078 (RTPCR टेस्ट 39,156 एंटीजन 21,938)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 102
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,313 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,85,920 हो गई. पिछले 224 दिन की अवधि में, एक दिन में सामने आए संक्रमण के यह सबसे कम मामले हैं. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है. 

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 181 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,963 हो गई। देश में लगातार 18 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 107 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,14,900 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.63 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,447 की कमी दर्ज की गई.

Advertisement

कोरोना का टीका लगवाने से झिझक रहे हैं कैंसर मरीज

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरा किया Pakistan में आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा : BJP | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article