दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत, 29 नए मामले आए सामने

पिछले 24 घंटे में 29 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हो गई है. इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,089 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 29 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 347, जिनमें से होम आइसोलेशन में 97 हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

- 24 घंटे में सामने आए 29 केस, कुल आंकड़ा 14,39,195
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 58 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,759
- 24 घंटे में हुए 58,989 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,82,65,141 (RTPCR टेस्ट 43,135 एंटीजन 15,854)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 102
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 18,166 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,39,53,475 हो गए, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,30,971 रह गई जो 208 दिनों में सबसे कम है. आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 214 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,50,589 हो गई है। संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 16वें दिन 30,000 से कम है.

अफवाह बनाम हकीकत: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने चेताया - अगले तीन महीने सावधान रहने की जरूरत

Featured Video Of The Day
Indore Truck Accident: इंदौर में ट्रक ने भीड़ को कुचला, CCTV आया सामने | Breaking News
Topics mentioned in this article