दिल्‍ली में 20 दिनों के बाद कोरोना से 2 मरीजों की मौत, पिछले 24 घंटे में 62 नए मामले

देश की राजधानी दिल्‍ली में 20 दिन बाद कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62 नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि इस अवधि में दो लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62 नए केस सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में 20 दिन बाद कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत हुई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62 नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि इस अवधि में दो लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण गई है. दो मरीजों की मौत के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के कारण अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 25,093 तक पहंच गया है. यहां कोरोना संक्रमण दर  0.12 फीसदी है. दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 371 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 156 मरीज है.सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

ओडिशा में कोविड-19 के 263 नए मामले, तीन रोगियों की मौत

24 घंटे में आए 62 केस के साथदिल्‍ली में कोरोना के केसों का  कुल आंकड़ा 14,40,332 हो गया है. 24 घंटे में 56 मरीज डिस्चार्ज हुए और इसका कुल आंकड़ा 14,14,868 है. 24 घंटे में 49,874 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,99,72,23 (RTPCR टेस्ट 38,408 एंटीजन 11,466) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 111 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

यूपी : कानपुर और कन्‍नौज के बाद लखनऊ में भी सामने आए Zika Virus के मामले

देश की बात करें तो  पिछले 24 घंटे में  Coronavirus के  12,516 नए केस सामने आए और 501 लोगों की मौत हुई है. भारत में इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 414,186 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 33,814,080 मरीज ठीक हो चुके हैं.  वहीं अब तक कोरोना से 462,690 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 है जो कि पिछले 267 दिनों में सबसे कम है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.07% है जो कि पिछले 39 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 53,81,889 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,10,79,51,225 वैक्सीनेशन हो चुका है.

Advertisement
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Rahul Gandhi की वो कमजोर कड़ियां, जिससे बने Looser Number 1