दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1604 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई. शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1604 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 18,42,523 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 9979 हो गई है
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई. शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1604 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 18,42,523 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 17 और मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई और इस तरह मृतकों का आंकड़ा 25,969 हो गया है. इस दौरान 3324 ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 18,06,575 लोग वायरस को मात दे चुके हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 3 फीसदी से नीचे आ गया है. फिलहाल यह 2.87 फीसदी हो गया है. 

- पिछले 24 घंटों के दौरान पॉजिटिविटी रेट 2.87% रहा
- 24 घंटे में आए 1604 केस, 2.87 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 9979 हुई
- 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत, 25,969 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 7267 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.54 फीसदी
- रिकवरी दर 98.04 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 1604 केस, कुल आंकड़ा 18,42,523
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 3324 मरीज, कुल आंकड़ा 18,06,575
- 24 घंटे में हुए 55,824 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,51,96,130 (RTPCR टेस्ट 45,285 एंटीजन 10,539)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 31,825
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. देश में अभी पॉजिटिविटी रेट 7.98 है. भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 13,31,648 हैं. वहीं रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1059 लोगों की मौत हुई है और 2,30,814 लोग ठीक हुए.

कोरोना संक्रमण के चलते रोजी रोटी के नुकसान से उबर नहीं पा रहे परिवार

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article