देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,587 नए मामले सामने आए हैं. दरअसल, रविवार होने के चलते टेस्ट काफ़ी कम हुए जिसके चलते इतने कम मामले सामने आए. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 27.99% दर्ज की गई है. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 24 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और यहां 25,387 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 83,982 है.
COVID-19: पारसी तरीके से अंतिम संस्कार की इजाजत देने से केंद्र ने किया इंकार
दिल्ली में नए कोरोना मामलों को लेकर अपडेट्स...
-24 घण्टे में आए 12,527 केस, 27.99 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 83,982 हुई
- 24 घण्टे में 24 मरीजों की मौत, 25,387 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 68,275 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.87 फीसदी
- रिकवरी दर 93.65 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 12,527 केस, कुल आंकड़ा 17,22,497
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 18,340 मरीज, कुल आंकड़ा 16,13,128
- 24 घंटे में हुए 44,762 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,41,04,825 (RTPCR टेस्ट 39,767 एंटीजन 4995)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 34,958
- कोरोना डेथ रेट- 1.47 फीसदी
देश में भी कोरोना (Corona) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं.