दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1104 नए कोरोना मामले, 12 मरीजों की मौत

राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 2.09 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में 12 और मरीजों की मौत भी हुई है और इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 26,035 पहुंच गया है. होम आइसोलेशन में 3573 मरीजों का इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1104 नए मामले सामने आए. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus in delhi) के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5438 हो गई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1104 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की पुष्टि हुई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 2.09 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में 12 और मरीजों की मौत भी हुई है और इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 26,035 पहुंच गया है. होम आइसोलेशन में 3573 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 18,48,619 मरीजों को कोविड चपेट में ले चुका है.

दिल्ली में कोरोना के 1317 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 2.11 फीसदी हुई

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 1958 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं, इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वालों का कुल आंकड़ा 18,17,146 हो गया है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29 फीसदी है और रिकवरी दर 98.29 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है. 24 घंटे में कुल 52,848 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 43,467 RTPCR और 9381 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल 3,54,61,866 टेस्ट किए जा चुके हैं. वर्तमान में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 20,384 है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन

24 घंटे में आए 1104 केस, 2.09 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5438 हुई

24 घंटे में 12 मरीजों की मौत, 26,035 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 3573 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29 फीसदी

- रिकवरी दर 98.29 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 1104 केस, कुल आंकड़ा 18,48,619

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1958 मरीज, कुल आंकड़ा 18,17,146

24 घंटे में हुए 52,848 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,54,61,866
(RTPCR टेस्ट 43,467 एंटीजन 9381)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 20,384

- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने Panama Lake वापस लेने का किया दावा तो भड़क उठा ये देश, क्या होगा अंजाम?