दिल्ली : पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोना के 26 नए मामले, लगातार पांचवें दिन एक भी मौत नहीं

सक्रिय मरीजों की संख्या 327 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 104 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. कोरोना से दिल्ली में अब तक 25,089 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 26 केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 327 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 104 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 26 केस, कुल आंकड़ा 14,39,337
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 36 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,921
- 24 घंटे में हुए 59,653 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,85,59,291 (RTPCR टेस्ट 42,949 एंटीजन 16,704)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 99
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,862 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,37,592 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,03,678 हो गई, जो 216 दिन में सबसे कम है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 379 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,814 हो गई. देश में लगातार 21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 110 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,03,678 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

'दिल्ली में कोरोना काबू में, छठ पूजा की इजाजत दें,' सीएम केजरीवाल ने LG को लिखी चिट्ठी

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan Match Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मनोज तिवारी का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article