Delhi CM Oath LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आज बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली और इसी के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. बता दें कि उनके मंत्रिपरिषद में प्रवेश सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह और डॉ. पंकज सिंह शामिल हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री तथा अन्य नेता आयोजन में शामिल हुए और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें.
Delhi CM Oath Ceremony Highlights
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान योजना को किया गया लागू
- आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा
- दस लाख का स्वास्थ्य बीमा लागू होगा
- CAG की 14 रिपोर्ट पेंडिंग है आज उसे भी पास किया गया
Delhi Minister Portfolio: दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास- वित्त, योजना, जीएडी, डब्ल्यूसीडी, सेवाएं, राजस्व, भूमि और भवन, आई एंड पीआर, सतर्कता, एआर. (कोई अन्य विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित न किया गया हो)
- परवेश सिंह साहिब के पास- लोक निर्माण विभाग, विधायी कार्य, आई एंड एफसी, जल, गुरुद्वारा चुनाव
- आशीष सूद के पास- गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा.
- मनजिंदर सिंह सिरसा के पास- मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग.
- रविंदर सिंह इंद्राज के पास- मंत्री समाज कल्याण, एससी और एसटी कल्याण, सहकारिता, चुनाव
- कपिल मिश्रा के पास- कानून एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग
- डॉ. पंकज कुमार सिंह के पास- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी
सीएम ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी और सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल होगी. आदरणीय पीएम मोदी के मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार के समर्पित प्रयासों से राष्ट्रीय राजधानी समृद्धि और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ती रहेगी."
दिल्ली सचिवालय में CM रेखा गुप्ता कर रही हैं कैबिनेट की पहली बैठक
सीएम रेखा गुप्ता अपनी कैबिनेट के साथ सचिवालय में पहली बैठक कर रही हैं. कई अहम फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है.
दिल्ली सचिवालय में थोड़ी देर में CM रेखा करेंगी कैबिनेट की पहली बैठक
यमुना आरती के बाद सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली सचिवालय पहुंच गई हैं, यहां वह अपनी कैबिनेट की पहली बैठक करेंगी और अगले 100 दिन का एजेंडा तय होगा. इसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली सचिवालय पहुंचे. रेखा गुप्ता से मुलाक़ात कर देंगे बधाई. दिल्ली चुनाव में दर्जन भर से ज़्यादा रैली और रोड किया था.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा नेता वासुदेव घाट पर संध्या आरती में शामिल हुए.
देखें वीडियो
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा नेता वासुदेव घाट पर पूजा कर रहे हैं.
देखें वीडियो
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा, "जब हमने सरकार बनाई थी तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यमुना हमारी कमजोरी नहीं, शान बनेगी... यमुना आरती के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ही हमारे वादे लागू होने लगेंगे... यमुना की सफाई शुरू हो चुकी है..."
देखें वीडियो
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ वासुदेव घाट पर शाम की आरती में शामिल होने के लिए प्रार्थना कर रही हैं.
देखें वीडियो
यमुना की पूजा कर रही हैं सीएम, दिल्ली सरकार के सभी मंत्री भी मौजूद
Delhi CM Rekha Gupta: यमुना नदी के वसुदेव घाट पर CM रेखा अपनी कैबिनेट के साथ कर ही हैं आरती
CM रेखा गुप्ता अपनी कैबिनेट के साथ यमुना घाट पहुंचीं, कुछ ही पलों में होगी यमुना आरती
CM रेखा गुप्ता अपनी कैबिनेट के साथ कुछ ही पलों में करेंगी यमुना आरती
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा नेता शाम की आरती में शामिल होने के लिए यमुना के वासुदेव घाट पर पहुंचे. सीएम कुछ ही देर में यमुना घाट पर पहुंचेंगी.
पूरी कैबिनेट के साथ यमुना घाट पहुंची दिल्ली की सीएम
दिल्ली: AAP नेता आतिशी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत भाजपा के सभी नेताओं ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि दिल्ली की प्रत्येक महिला को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे... आज शाम 7 बजे दिल्ली सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक है. आज दिल्ली की सभी महिलाओं की ओर से मेरी रेखा गुप्ता से यह मांग है कि वे महिलाओं को दी जाने वाली 2500 रुपए प्रतिमाह की स्कीम पास करें. आज दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही हैं."
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत का कहना है, "पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी दिल्ली में भ्रम, झूठ और भ्रष्टाचार फैलाने की राजनीति कर रही थी. अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई है और लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए उन्हें दिल्ली सौंप दी है.
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. उनके साथ छह कैबिनेट सहयोगियों ने भी शपथ ली है. दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए गए ये छह लोग हैं - प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा, डॉ पंकज कुमार सिंह.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में सीएम रेखा गुप्ता को गृह,वित्तमंत्रालय और विजिलेंस दिया जा सकता है. प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम और उन्हें शिक्षा, परिवहन पीडब्ल्यूडी विभाग दिया जा सकता है. वहीं मनजिंदर सिरसा को स्वास्थ्य, शहरी विकास मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय दिया जा सकता है.
दिल्ली में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा: सूत्र
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नवगठित दिल्ली मंत्रिमंडल में निम्नलिखित मंत्री और उनके सौंपे गए विभाग शामिल हैं:
1. रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री) - गृह, वित्त, सेवाएं, सतर्कता, योजना
2. प्रवेश वर्मा - शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, परिवहन
3. मनजिंदर सिंह सिरसा - स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग
4. रवींद्र कुमार इंद्राज - समाज कल्याण, एससी/एसटी मामले, श्रम
5. कपिल मिश्रा - जल, पर्यटन, संस्कृति
6. आशीष सूद - राजस्व, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
7. पंकज कुमार सिंह- विधि, विधायी कार्य, आवास।
कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कहना है, "आज हमारी कैबिनेट बैठक है। हम विकसित दिल्ली के मिशन पर लगातार काम करेंगे और हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे... शाम 5 बजे हम आरती के लिए यमुना घाट जाएंगे. शाम 7 बजे कैबिनेट बैठक होगी."
देखें वीडियो
LIVE: थोड़ी देर में यमुना घाट पर आरती के लिए पहुंचेंगी CM रेखा गुप्ता, 7 बजे कैबिनेट की बैठक
Delhi CM Oath Ceremony: एक-एक कमिटमेंट जो हमारी दिल्ली से है, उसे पूरा किया जाएगा: रेखा गुप्ता
सीएम चेयर पर बैठने के बाद रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा- शाम को कैबिनेट की बैठक रख ली गई है. मिशन विकसित दिल्ली का है, जिसे पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा. एक भी दिन व्यर्थ नहीं जाएगा. एक-एक कमिटमेंट जो हमारी दिल्ली से है, उसे पूरा किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के सीएम ऑफिस का द्वार खुला है. पहले आपको यहां एंट्री नहीं मिलती थी. लेकिन अब यह खुला है. शाम 7 बजे कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले हो सकते हैं.
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज संभाला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यहां सचिवालय में दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया.
- पहली बार शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुईं रेखा को आज उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में पद की शपथ दिलाई. दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली.
- शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली सचिवालय पहुंचीं और दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज संभाल लिया.
- उनके साथ भाजपा के दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य पार्टी नेता थे.
00:00 Delhi CM Oath Ceremony: कार्यभार संभालते रेखा गुप्ता बोलीं- हर वादा पूरा करेंगे
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली सीएम दफ्तर पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता से किया हुआ हर वादा पूरा किया जाएगा. मैंने सीएम का कार्यभार संभाल लिया है. शाम को यमुना आरती के बाद कैबिनेट की पहली बैठक होगी.
कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "आज हमारी कैबिनेट बैठक है. हम विकसित दिल्ली के मिशन पर लगातार काम करेंगे और हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे... शाम 5 बजे हम आरती के लिए यमुना घाट जाएंगे. शाम 7 बजे कैबिनेट बैठक होगी."
देखें वीडियो
Delhi CM Oath Ceremony: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में कार्यभार संभाला
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कैबिनेट मंत्रियों परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह के साथ आज पदभार ग्रहण करते हुए विजय चिन्ह दिखाया.
Delhi CM Oath Ceremony: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में कार्यभार संभाला.
CM Rekha Gupta Oath LIVE : डॉ. पंकज सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
डॉ. पंकज सिंह ने भी दिल्ली के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. बता दें कि पंकज सिंह विकासपुरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. इन्होंने बिहार की मगध यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.
Delhi CM Oath LIVE : कपिल मिश्रा ने ली मंत्री पद की शपथ
कपिल मिश्रा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
CM Rekha Gupta Oath LIVE: रविंद्र इंद्राज सिंह ने भी ली मंत्री की शपथ
मनजिंदर सिंह के बाद रविंद्र इंद्राज सिंह ने भी मंत्री की शपथ ली. वह बवाना विधानसभा सीट से विधायक हैं.
Delhi CM Swearing-in LIVE: मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ली मंत्री की शपथ
मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी दिल्ली के मंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वह रजौरी गार्डन से विधायक हैं.
Delhi CM Oath LIVE : आशीष सूद ने ली मंत्री की शपथ
इसी के साथ आशीष सूद ने भी मंत्री की शपथ ले ली है.
CM Rekha Gupta Oath LIVE: प्रवेश सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली
रेखा गुप्ता के बाद अब उनका मंत्रिपरिषद भी शपथ ग्रहण कर रहा है. इसी दौरान सबसे पहले प्रवेश सिंह ने मंत्री की शपथ ली.
Delhi New CM LIVE: रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. उपराज्यपाल ने उन्हें सीएम की शपथ दिलाई और इसी के साथ वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह
रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में शुरू हो गया है.
CM Rekha Gupta Oath LIVE: रामलीला मैदान पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी भी रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं और अब कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू कर दिया जाएगा.
Delhi CM Oath LIVE : अमित शाह और जेपी नड्डा भी पहुंचे रामलीला मैदान
गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. इसी बीच रेखा गुप्ता भी मंच पर पहुंचीं और सभी का अभिवादन किया.
CM Rekha Gupta Oath LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रामलीला मैदान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. बता दें कि बस कुछ ही देर में रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री की शपथ लेंगी.
Rekha Gupta LIVE: शुक्रिया दिल्ली... शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले रेखा गुप्ता ने कही ये बात
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से कुछ देर पहले कहा, "धन्यवाद दिल्ली."
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: रामलीला मैदान पहुंचे आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे.
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: रेखा गुप्ता ने अपने पति मनीष गुप्ता के साथ वीके सक्सेना से की मुलाकात
रेखा गुप्ता और उनके पति मनीष गुप्ता ने रामलीला मैदान में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. रेखा गुप्ता कुछ ही देर में अपने मंत्रिपरिषद के साथ सीएम की शपथ लेंगी.
स्वाति मालीवाल ने रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता से की मुलाकात
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रामलीला मैदान में दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. बता दें कि बस कुछ ही देर में रेखा गुप्ता सीएम पद की शपथ लेंगी.
रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता और प्रवेश सिंह ने एक दूसरे को दी बधाई
शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी नेता प्रवेश सिंह ने रामलीला मैदान में एक दूसरे को बधाई दी. बता दें कि प्रवेश सिंह भी आज उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे.
रामलीला मैदान पहुंची रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता रामलीला मैदान पहुंच चुकी हैं. वह कुछ ही देर में अपने मंत्रिपरिषद के साथ यहां मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.
रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
रामलीला मैदान में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. बता दें कि बस कुछ ही देर में रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने वाला है.
यूपी और बिहार के डिप्टी सीएम समेत कई बड़े नेता पहुंचे रामलीला मैदान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केपी मौर्य, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और अन्य नेता दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंच गए हैं.
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पहुंचे रामलीला मैदान
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. बता दें कि दोपहर को 12.35 पर रेखा गुप्ता दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगी.
रेखा गुप्ता के बेटे ने कहा, "उन्हें 30 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मौका मिला है"
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बेटे निकुंज ने कहा, "यह अच्छी बात है कि एक महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है. हमें पूरा भरोसा है कि वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा पाएंगी. उनकी 30 साल की मेहनत सफल हुई है. उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उन्होंने अपने दम पर ये सब किया है. उन्होंने डूसू से शुरुआत की थी. उन्हें यह मौका देने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी और सभी का शुक्रियाअदा करते हैं."
#WATCH | Delhi CM-designate Rekha Gupta's son, Nikunj says, "It is good that a woman has been given the opportunity to be the CM. We are confident that she will be able to shoulder her responsibility very well. Her 30-year-long hard work has proved to be successful. She has… pic.twitter.com/UXesCIMM8g
— ANI (@ANI) February 20, 2025
बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने कहा पार्टी ने उन्हें चुना है... एक कुशल मंत्रिमंडल का गठन किया गया है
बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने कहा, पार्टी ने उन्हें (रेखा गुप्ता) चुना है. हमें यकीन है कि उनके नेतृत्व में दिल्ली 'विकसित दिल्ली' बनेगी... बहुत ही कुशल मंत्रिमंडल का गठन किया गया है, उनमें से अधिकांश युवा हैं."
शपथ ग्रहण समारोह से पहले दर्शन के लिए मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर पहुंची रेखा गुप्ता
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची.
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: जिलेवार डीएम करेंगे 100 दिन के एक्शन प्लान की मॉनिटरिंग - सूत्र
इसके साथ ही दिल्ली में 20 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक दिल्ली के टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को दिल्ली के सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक 100 दिन के एक्शन प्लान की मॉनिटरिंग जिलेवार DM करेंगे.
दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लिनिक अब होंगे आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर - सूत्र
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लिनिक अब आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर होंगे इसके तहत इनमें स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के आदेश जारी किए जाएंगे. 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही आयुष्मान भारत इन्फ़्रास्ट्रक्चर मिशन स्कीम भी लागू की जाएगी.
शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ये बड़े फैसले लेंगी रेखा गुप्ता - सूत्र
दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता आज शाम की पहली कैबिनेट में कई बड़े फैसले लेंगी. वह आयुष्मान भारत स्कीम, जनआरोग्य योजना को दिल्ली में लागू करेंगी. इसी के साथ 1 लाख लोगों के प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना कार्ड बनाए जाएंगे.
नवनिर्वाचित विधायक आशीष सूद ने कहा - 'हमने दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने का संकल्प लिया है'
बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक आशीष सूद ने कहा, "हमने दिल्ली को 'विकसित दिल्ली' बनाने का संकल्प लिया है... वह एक स्थानीय नेता हैं और उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए दिल्ली के लिए काम किया है. जिन लोगों ने दिल्ली को लूटा है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी."
घर से मरघट वाले बाबा के दर्शन के लिए निकलीं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता सीएम पद की शपथ ग्रहण करने से पहले मरघट वाले बाबा के दर्शन के लिए जाएंगी और इसके लिए वह अपने घर से निकल चुकी हैं.
दिल्ली के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कही ये बात
दिल्ली के मंत्री के रूप में आज शपथ लेने वाले भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करने और दिल्ली के विकास के लिए काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी ने 12 साल बाद (सिख समुदाय के) अधिकार लौटाए हैं, क्योंकि पिछली सरकार ने सिख कैबिनेट मंत्री का पद खत्म कर दिया था और सिख समुदाय के साथ अन्याय किया था. हमारी प्राथमिकता दिल्ली, यमुना नदी को साफ करना है..."
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.
रामलीला मैदान के बाहर जश्न मनाते दिखे बीजेपी कार्यकर्ता
दिल्ली के रामलीला मैदान के बाहर जश्न जारी है और इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता जोश से नाचते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह आज यहीं आयोजित किया गया है.
कुछ देर में रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा कुछ ही देर में रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे.
दिल्ली का अब होगा विकास... लोगों में खुशी की लहर
रामलीला मैदान में मौजूद महिलाएं बेहद खुश हैं. इतना ही नहीं महिलाओं ने रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाने की खुशी में गाना भी गाया. महिलाओं ने कहा कि 2500 रुपये देने का वादा पूरा होगा. फ्री बस सेवा तो मिलेगी ही लेकिन साथ ही उससे ज्यादा अच्छी बसें भी मिलेंगी. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली का सही मायनों में विकास होगा.
रेखा गुप्ता और 6 मंत्री बस से जाएंगे रामलीला मैदान
सूत्रों के मुताबिक रेखा गुप्ता और 6 मंत्री बीजेपी ऑफिस से बस में रामलीला मैदान जाएंगे.
लोगों ने रेखा गुप्ता के लिए लिखी कविताएं
रेखा गुप्ता के सीएम बनने की खुशी में कई लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ ने तो उनके लिए कविता भी लिखी हैं. इन्हीं में से एक आनंद अग्रोही ने उनके लिए कविता लिखी. उन्होंने लिखा, "दिल्ली का पूरा हुआ बरसों का वनवास, रेखा जी सीएम बनीं... नवविकास की आस... नवविकास की आस करेंगी निर्मल यमुना, सड़कें गड्डा मुक्त और ट्रैफिक का चलना... महिलाएं भयमुक्त... बिखेरी झाडू-तिल्ली... ले हरियाणा जन्म शेरनी आई दिल्ली.."
रेखा गुप्ता के घर के बाहर समर्थक बैंड-बाजा लेकर पहुंचे
दिल्ली की नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता के घर के बाहर उनके समर्थक बैंड-बाजा लेकर पहुंचे हुए हैं और लोगों के बीच बेहद खुशी का माहौल है. उनके समर्थक उनके घर के बाहर खुशी से झूम रहे हैं और उनके सीएम बनने का जश्न मना रहे हैं.
रेखा गुप्ता के घर के बाहर पुलिस फॉर्स तैनात
दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर के बाहर पुलिस फॉर्स को तैनात किया गया है.
पहले की सरकार को एक एक रुपये का जवाब देना होगा... NDTV से खास बातचीत में बोलीं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता आज सीएम पद की शपथ लेने जा रही है. इससे पहले उनसे एनडीटीवी ने खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले की सरकारों पर जो भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उन्हें लेकर एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा.
दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लेने के लिए पहुंची दिल्ली सरकार की गाड़ी और पुलिस एस्कॉर्ट
दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए दिल्ली सरकार की गाड़ी और पुलिस एस्कॉर्ट पहुंच चुका है. ये वही गाड़ी है जिसको साल 2022 में केजरीवाल सरकार ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के लिए खरीदा था. अब ये गाड़ी रेखा गुप्ता के लिए आ गई है. इसी गाड़ी में रेखा गुप्ता पहले मंदिर जाएंगी और फिर उसके बाद रामलीला मैदान पर शपथ लेने के लिए पहुंचेंगी.
शपथ लेने के बाद सीएम रेखा गुप्ता को मिलेगी Z श्रेणी की सुरक्षा - सूत्र
सूत्रों के मुताबिक शपथ लेने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. शपथ लेने के बाद वह यमुना नदी का निरीक्षण करने के लिए जाएंगी.
दिल्ली सीएम : रेखा गुप्ता पर कैसे लगी आखिरी मुहर?
कितनी पढ़ी-लिखी हैं दिल्ली की होने वाली नई सीएम रेखा गुप्ता?
प्रवेश वर्मा सहित ये विधायक बनेंगे मंत्री
रेखा गुप्ता को बधाई देने पहुंच रहे हैं लोग
रेखा गुप्ता के घर पर गुलदस्ते मिठाईयां लेकर लोग पहुंच रहे हैं. कई लोग कविताएं सुना रहे हैं. दिल्ली के कई जगहों पर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: रेखा गुप्ता खुद रह गई थीं हैरान
सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद एनडीटीवी के साथ बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं घर से जब निकली थी तब नहीं पता था कि मैं मुख्यमंत्री बनूँगी.मीडिया मेरा नाम चला रहा था लेकिन जब प्रवेश वर्मा ने मेरा नाम का प्रस्ताव दिया तब मुझे पता चला. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जो भी भ्रष्टाचार किया है एक एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा.
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: रामलीला मैदान में आज पहुंचेंगे हजारों लोग
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर रामलीला मैदान में तैयारी जारी है. हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए गए हैं.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर रामलीला मैदान में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो, दिल्ली पुलिस के जवान और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता आज शपथ लेंगी.
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट्स
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: कितनी संपत्ति की मालिक हैं दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता के पास मारुति XL6 (2020 मॉडल) कार है, जिसकी कीमत करीब ₹4.33 लाख रुपए बताई गई है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Delhi CM Oath Ceremony LIVE: दिल्ली में CM शपथ के शुभ मुहूर्त के बारे में जानिए
12:00 बजे शुभ चौघड़िया योग में मुख्यमंत्री द्वारा शपथ ग्रहण किया जाएगा. इस समय विशाखा नक्षत्र (Vishakha Nakshatra) में चंद्रमा रहेगा और ध्रुव योग में सरकार का शपथ ग्रहण होने वाला है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Exclusive: 'शीशमहल' को म्यूजियम बनाएंगे... दिल्ली की CM चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता
पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को बुधवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. इसके बाद उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर