'भ्रष्ट तंत्र को उखाड़ फेंकने का वक्त', दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आप कार्यकर्ताओं से आह्वान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक वक्त था, जब देश अंग्रेजी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था, जबकि एक आज भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ाई है. बड़ी बड़ी पार्टियों के पास अथाह पैसा है और संसाधन है, लेकिन हमें बदलाव लाने के लिए एकजुटता से प्रयास करना है. 

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं (AAP workers) को संबोधित किया. चुनाव बदलाव का जरिया है और ईमानदारी से चुनाव जीते जा सकते हैं. आप का हर कार्यकर्ता यह संकल्प ले कि जब तक इस भ्रष्ट तंत्र को उखाड़ फेंकेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. आप कार्यकर्ता जनता के बीच बताएं कि दिल्ली में कैसे हमारी सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या सुधार किया है. केजरीवाल ने कहा कि पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं. एक वक्त था, जब देश अंग्रेजी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था, जबकि एक आज भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ाई है. बड़ी बड़ी पार्टियों के पास अथाह पैसा है और संसाधन है, लेकिन हमें बदलाव लाने के लिए एकजुटता से प्रयास करना है. 

 AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, प्रकाश पर्व पर सबको बधाई. चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा की है, हमारे लिए यह एक पार्टी को हराकर दूसरी पार्टी को लाने का जरिया नहीं है, परिवर्तन का जरिया है.आप जब चुनाव प्रचार के लिए निकलें तो इस मंशा के साथ निकलें, तो भृष्ट व्यवस्था को उखाड़कर नई ईमानदार व्यवस्था लागू करनी है. दिल्ली में हमने यह दिखाया है कि परिवर्तन संभव है. इन बड़ी पार्टियों ने अब तक यह दिखाया है कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जा सकती, इन पार्टियों ने 75 साल में व्यवस्था नहीं बदली. डोर टू डोर में जब भी किसी के घर जाएं तो सबसे पहले उनका हाल पूछें, उन्हें जरूरत हो तो मदद करें, यह हमारे लिए सेवा का मौका होना चाहिए, उन्हें बताएं कि दिल्ली में कैसे AAP ने स्कूल अस्पताल बिजली पानी ठीक किए

हमें किसी दूसरी पार्टी वाले को गाली नहीं देनी, सकारात्मक प्रचार करना है, सब अपने हैं हमें सबका दिल जीतना है.अगर कोई पूछे कि आप सब कुछ फ्री क्यों करती है, तो पूछना कि क्या आज सबको फ्री में शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए. अब मंत्री विधायक सेवा करेंगे जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी. अगले एक महीने सब अपने काम से छुट्टी ले लें, हर बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं की टीम बनानी है। मास्क जरूर पहनकर रखें, सभी कोरोना नियमों का पालन करें आप कार्यकर्ता सोशल मीडिया डिजिटल मीडिया में मास्टर हैं, हमें इस माध्यम से सबके बीच पहुंचना है.

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और इस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद रविवार को सुबह उन्होंने दिल्ली में लॉकडाउन की अटकलों को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अभी कोई इरादा नहीं है. लेफ्टिनेंट गवर्नर और वो पूरे हालात पर नजर रखे हैं.

Advertisement

दिल्ली के सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है. दिल्लीवासियों ने कोरोना की लहर पर काबू पा लिया है. लेकिन जिन लोगों ने भी कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है, वो टीका जरूर लगवा लें. कोरोना वैक्सीन का मतलब यह नहीं है कि आप संक्रमित नहीं होंगे, लेकिन इसे जिंदगी जाने का खतरा कम हो जाता है. सरकार का प्रयास होगा कि कम से कम पाबंदी लगे, ताकि आम जनता के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा न हो. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की सोमवार को बैठक है और हालात की समीक्षा की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?