दिल्ली में एक घर से दो भाई समेत चार लोगों का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन चार लोगों का शव एक ही घर से मिला है, उनमें से दो सगे भाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में एक ही घर से मिले चार शव
नई दिल्ली:

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर से चार शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार चारों की मौत कैसे हुई इसकी फिलहाल जांच चल रही है. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन चार लोगों का शव एक ही घर से मिला है, उनमें से दो सगे भाई है. शवों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है. पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पक्के तौर पर पता चल पाएगा कि आखिर चारों की मौत कैसे हुई हैं. 

राजधानी दिल्ली में संदिग्ध हालत में शव मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले भी न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली नपुल के पास 27 साल के इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी . पुलिस का कहना था कि सलमान स्कूटी से जा रहा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि पीड़ित परिवार सलमान की हत्या का शक उसके दोस्त पर जता रहे थे.

मृतक सलमान के परिजनों ने बताया कि 27 वर्षीय सलमान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर था और परिवार के साथ 32 ब्लॉक में रहते थे. सलमान के परिवार में मां-बाप दो भाई और एक बहन थी. सलमान सबसे बड़ा भाई था. सलमान की शादी हो चुकी थी. लेकिन 1 साल पहले उसकी पत्नी ने उसे तलाक ले लिया था, उसे एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है.

Featured Video Of The Day
Football World Cup 2030 की तैयारी और 3 मौतें: Morocco की सड़कों पर क्यों उतरी Gen Z? | Explainer
Topics mentioned in this article