दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आज से विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हुुई दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदस्य के तौर पर शपथ ले रहे हैं. विधानसभा में विधायक संजीव झा पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे. उन्होंने इसी वेशभूषा में शपथ ली. दिल्ली विधानसभा का यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा. दिल्ली की सरकार ने कहा है कि तीन दिवसीय सत्र में, पिछली ‘आप' सरकार के प्रदर्शन पर कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. यह रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना पर आतिशी ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए यह रिपोर्ट सदन को भेजी थीं.
Delhi Assembly Live Updates:
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने ली शपथ
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने विधानसभा में शपथ ग्रहण की. इस दौरान आतिशी साड़ी वाले लुक में नजर आई. , आतिशी दिल्ली विधानसभा में पहली महिला नेता प्रतिपक्ष बन गई हैं. पार्टी के 22 विधायकों की बैठक में ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए, जिसमें आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया.
दिल्ली विधानसभा में पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए विधायक संजीव झा
विधायक संजीव झा दिल्ली विधानसभा में पारंपरिक कपड़े पहने हुए नजर आए. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज अपनी महान मिथिला संस्कृति की पारंपरिक वेशभूषा में दिल्ली विधानसभा के बुराड़ी निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार विधायक पद की शपथ लेने जा रहा हूं. यह सम्मान आप सभी के आशीर्वाद, प्रेम और विश्वास का परिणाम है। बुराड़ी की जनता का तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे एक बार फिर सेवा का अवसर दिया. आप सभी का सहयोग और समर्थन यूं ही बना रहे.
दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने ली शपथ
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा और रविंदर इंद्राज सिंह ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने ली शपथ
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
दिल्ली सरकार के मंत्री ले रहे शपथ
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सत्र की शुरुआत में सबसे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ ली. इसके बाद दिल्ली सरकार के मंत्री शपथ ले रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत, सीएम रेखा गुप्ता ने ली शपथ
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज से शुरू हो चुकी है. सबसे पहले दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ ली.
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज से शुरू हो चुकी है. अब से थोड़ी ही देर में प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
जनता की आवाज बुलंदी से विधानसभा में उठाएंगे...; AAP नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी
AAP नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, " आज से दिल्ली विधानसभा का नया सत्र शुरू हो रहा है. दिल्ली के लोगों ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम दिल्ली की जनता की आवाज बुलंदी से विधानसभा में उठाएंगे. बीजेपी ने दिल्ली वालों को वादा किया था कि पहली कैबिनेट की बैठक में हर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास होगी लेकिन वो अभी तक नहीं हुई है...इस बात को हम विधानसभा में बुलंदी से उठाएंगे."
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा पहुंचीं
दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा पहुंचीं और विक्ट्री साइन दिखाईं.
अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली
दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंदर सिंह लवली ने राज निवास में दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई. दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है.
एलजी ने प्रोटेम स्पीकर को दिलाई शपथ, दिल्ली विधानसभा के सत्र की शुरुआत आज
दिल्ली विधानसभा के सत्र की शुरुआत आज से हो रही है. इससे पहले एलजी ने प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाई है. अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.
CM रेखा गुप्ता ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा
दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत आज होने जा रही है. इससे पहले CM रेखा गुप्ता ने झंडेवालान मंदिर में जाकर पूजा की.
दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले क्या बोले मंत्री कपिल मिश्रा
आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पर लिखा कि आज दिल्ली विधानसभा में पुनः शपथ लेने का सौभाग्य मिल रहा है. दिल्ली के स्वघोषित मालिकों को आज अहसास हो गया होगा कि असली मालिक केवल जनता है. पिछले दस सालों में इस विधानसभा में संविधान का , धर्म का , देश का और दिल्ली की जनता का बहुत अपमान किया गया है. अब प्रधानमंत्री @narendramodi जी की टीम दिल्ली CM @gupta_rekha जी के नेतृत्व में सुशासन व विकसित दिल्ली की नींव रखेगी. करावल नगर के प्रत्येक मतदाता को चरण वंदन , आपके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का विनम्रतापूर्वक पालन करूँ ईश्वर ऐसी शक्ति प्रदान करें.
अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर नियुक्त
भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. जो नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाएंगे. नवगठित भाजपा सरकार ने 24 फरवरी से तीन दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाया है.
दिल्ली की पिछली आप सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार, भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाने को खाली’ छोड़कर गई है. गुप्ता ने आश्वासन दिया कि महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये भुगतान को विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा. गुप्ता की पूर्ववर्ती आतिशी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप के दस साल के शासन के बाद भाजपा को 'वित्तीय रूप से मजबूत' सरकार सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी को 'बहाने' बनाने के बजाय अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली की नवगठित 8वीं विधानसभा के पहले सत्र से पूर्व, राज्य पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायकों के साथ एक बैठक में भाग लिया.
दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र से पूर्व भाजपा विधायकों की बैठक
भाजपा विधायक दल ने रविवार को एक बैठक में नवगठित आठवीं दिल्ली विधानसभा के सोमवार से शुरू होने जा रहे पहले सत्र के लिए अपने एजेंडे पर चर्चा की. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सदन की नेता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के विधायक शामिल हुए. भाजपा विधायकों को सत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं क्योंकि उनमें से कई पहली बार विधायक बने हैं. पार्टी विधायकों ने बताया कि बैठक में आने वाले दिनों में सरकार और पार्टी संगठन के साथ समन्वय पर भी चर्चा की गई.
27 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हो रही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा.
दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत आज से
दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी यानि आज से शुरू होगा. नई सरकार के गठन के बाद ये पहला विधानसभा सत्र होगा. इस सत्र में जहां बीजेपी कैग की रिपोर्ट पर आप को घेरेगी. वहीं आप भी विपक्ष की भूमिका में आक्रामक अंदाज में नजर आएगी.