दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, ये है वजह

वीरेंद्र सचदेवा चुनाव न लड़कर सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करेंगे. इसीलिए उन्होंने खुद चुनाव में न उतरने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. हर पार्टी जीत के लिए अभी से जोर लगा रही है. इस बीच खबर सामने आई है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटें हमारी हैं. तो ऐसा माना जाए कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सचदेवा चुनाव न लड़कर सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करेंगे. कुछ दिन पहले चुनाव को लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. 

वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि वह दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं. पहले पार्टी ने उनको सात सांसदों को जिताने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी. पार्टी को सभी सीटों पर जीत हासिल करनी है. सचदेना ने कहा कि अब उनको 70 विधानसभा सीटों को जिताने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है इसीलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वह सत्तर सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.