दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी बीजेपी, जानिए कब तक आएगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

बीजेपी तय कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो बिना सीएम उम्मीदवार के उतरेगी.जनवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है.  भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है. बीजेपी अपने कुछ पूर्व सांसदों को विधानसभा में टिकट दे सकती है.नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में उतारे जा सकते हैं.बीजेपी आप और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को अपने पाले में लाकर टिकट देगी.बीजेपी तय कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो बिना सीएम उम्मीदवार के उतरेगी.

बीजेपी तय कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो बिना सीएम उम्मीदवार के उतरेगी.जनवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. बीजेपी उससे पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी.पार्टी ने हर विधानसभा सीट का सर्वे पूरा कर लिया है.हर विधानसभा सीट से तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया है.

बीजेपी के अभी आठ विधायक हैं, इनमें से कुछ का पत्ता कट सकता है.जबकि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार आनंद जैसे नेताओं को टिकट दिया जा सकता है.दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

AAP के सुखबीर सिंह दलाल बीजेपी में हुए शामिल
 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article