दिल्‍ली विधानसभा चुनाव: AAP की फाइनल लिस्‍ट जारी, नई दिल्‍ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, देखें पूरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लिए अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव: AAP की फाइनल लिस्‍ट जारी, नई दिल्‍ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, देखें पूरी लिस्ट
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आप ने 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी और सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।.

अरविंद केजरीवाल ने लिस्ट जारी करते हुए एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है."

Advertisement

यहां देखें पूरी लिस्ट -   

विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
बुराड़ीसंजीव झा
बादलीअजेश यादव
रिठालामोहिंदर गोयल
बवानाजय भगवान
सुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीन
शालीमार बागबन्दना कुमारी
शकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैन
त्रि नगरप्रीति तोमर
वजीरपुरराजेश गुप्ता
मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठी
सदर बाजारसोमदत्त
मटिया महलशोएब इकबाल
बल्लीमारानइमरान हुसैन
करोल बागविशेष रवि
मोती नगरशिव चरण गोयल
राजौरी गार्डनधनवती चंदेला
हरी नगरराज कुमारी ढिल्लों
तिलक नगरजरनैल सिंह
विकासपुरीमहेंदर यादव
उत्तम नगर    पॉश बालयान (पूजा नरेश बालयान)
द्वारकाविनय मिश्रा
दिल्ली कैंटोनमेंटवीरेंद्र सिंह कादियान
राजिंदर नगरदुर्गेश पाठक
नई दिल्लीअरविंद केजरीवाल
कस्तूरबा नगररमेश पहलवान
मालवीय नगरसोमनाथ भारती
आर के पुरमप्रमिला टोकस
महरौलीनरेश यादव
अंबेडकर नगरअजय दत्त
संगम विहारदिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाज
कालकाजीआतिशी
तुगलकाबादसही राम
ओखलाअमानतुल्लाह खान
कोंडलीकुलदीप कुमार
बाबरपुरगोपाल राय
गोकलपुरसुरेंद्र कुमार

केजरीवाल ने लिखा, "उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”. हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack VIDEO: वीडियो में एक आतंकी एक शख्स को गोली मारता दिख रहा | Kashmir Terror