दिल्ली चुनाव 2025: कांग्रेस ने जारी की 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें किस सीट पर किसे मिला मौका

दिल्ली चुनाव 2025: कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 कैंडिडेट के नाम जारी किए थे. मंगलवार को दूसरी लिस्ट में 26 कैंडिडेट के नाम जारी किए गए. 70 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार देर रात जारी की गई इस लिस्ट में कुल 26 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 कैंडिडेट के नाम जारी किए थे. 70 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस ने जंगपुरा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया के सामने फरहाद सूरी को उतारा है. सीमापुरी से राजेश लिलोठिया को टिकट दिया है. जबकि मटिया महल से असीम अहमद खान पर दांव खेला है. बाबरपुर सीट से AAP के गोपालराय के खिलाफ हाजी मोहम्मद इशराक खान को उतारा गया है. शकूर बस्ती से AAP के सत्येंद्र जैन के खिलाफ सतीश लूथरा, मेहरौली से नरेश यादव के खिलाफ पुष्पा सिंह को टिकट दिया गया है. महरौली सीट से कैलाश गहलोत AAP विधायक थे, जो हाल ही में BJP में शामिल हुए हैं.

                                                           किसे कहां से मिला टिकट

Advertisement
उम्मीदवार का नामसीट
सुशांत मिश्रारिठाला
हनुमान चौहानमंगोलपुरी (SC)
सतीश लूथराशकूरबस्ती
सतेंद्र शर्मात्रिनगर
असीम अहमद खानमटिया महल
राजेंद्र नामधारीमोती नगर
जेपी पंवारमदीपुर (SC)
धरमपाल चंदेलाराजौरी गार्डन
मुकेश शर्माउत्तम नगर
रघुविंदर शौकीनमटियाला
देवेंद्र सेहरावतबिजवासन
प्रदीप कुमार उपमन्युदिल्ली कैंट
विनीत यादवराजेंद्र नगर
फरहाद सूरीजंगपुरा
जितेंद्र कुमार कोचरमालवीय नगर
पुष्पा सिंहमेहरौली
राजेश चौहानदेवली (SC)
हर्ष चौधरीसंगम विहार
अमरदीपत्रिलोकपुरी (SC)
अक्षय कुमारकोंडली (SC)
सुमित शर्मालक्ष्मी नगर
गुरुचरण सिंह राजूकृष्णा नगर
राजेश लिलोठियासीमापुरी (SC)
हाजी मोहम्मद इशराक खानबाबरपुर
प्रमोद कुमार जयंतगोकलपुर (SC)
डॉ. पीके मिश्राकरावल नगर

AAP के सभी 70 प्रत्याशी घोषित
आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच 4 लिस्ट में सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया था. पार्टी ने इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. 4 विधायकों की सीट बदली है. AAP की पहली लिस्ट 21 नवंबर को आई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे. 20 उम्मीदवारों के साथ दूसरी लिस्ट जारी की गई थी. तीसरी लिस्ट में सिर्फ 1 नाम थे. नजफगढ़ से तरुण यादव को टिकट दिया गया था. आखिरी लिस्ट में 38 सीटों पर कैंडिडेट के नाम बताए गए थे.

Advertisement

दिल्ली में कब है इलेक्शन?
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है. यानी विधानसभा का चुनाव फरवरी के पहले हफ्ते में होना है. अभी तक चुनाव आयोग ने न तो नोटिफिकेशन जारी किया है और न ही ऐसा करने की तारीखें बताई हैं. लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने कैंडिडेट का नाम फाइनल कर चुकी है. सबसे पहले AAP ने ही कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था.

Advertisement

जल्द आएगी BJP की पहली लिस्ट
दिल्ली चुनाव को लेकर BJP ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. केंद्रीय नेतृत्व को सभी 70 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट भेज दी गई है. स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही अंतिम फैसला लेगी. BJP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष सभी 7 लोकसभा सीटों के सांसदों से उम्मीदवारों पर राय ले रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी नए चेहरों पर दांव लगा सकती है. इनमें महिलाएं और युवा शामिल हैं, जिनकी ग्राउंड लेवल पर मजबूत पकड़ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas 2024: सज गया दिल्ली का Sacred Heart Cathedral Church, लोगों ने जलाईं मोमबत्तियां