Delhi Election Results 2020: दिल्ली के चुनावी नतीजों पर बोले प्रशांत किशोर- शुक्रिया दिल्ली, 'भारत की आत्मा' को बचा लिया

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को मिल रहे बढ़त के बाद ट्वीट कर दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रशांत किशोर और अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को मिल रही बढ़त के बाद ट्वीट कर दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया है. प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC ने दिल्ली विधानसभा चुनाव  में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव संचालन का काम किया है. चुनाव प्रचार के बीच ही प्रशांत किशोर को उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी विरोधी बयानों के कारण पार्टी से निकाल दिया था. प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "भारत की आत्मा की रक्षा के लिए खड़े होने के लिए दिल्ली का धन्यवाद!"

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से चल रही तल्खियों के बीच प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. नागरिकता कानून (CAA) समेत कई मुद्दों पर प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते रहे थे जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकार दिया गया था. 

Advertisement

बता दें कि  प्रशांत किशोर ने ही चुनाव प्रचार के लिए  पंचलाइन  'लगे रहो केजरीवाल.'  की शुरुआत की थी. इससे पहले प्रशांत किशोर ने बीजेपी, कांग्रेस, बिहार में महागठबंधन के लिए भी 2015 में प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रचार किया था. 
 

Advertisement

VIDEO:Delhi Election Results 2020: AAP के दफ्तर पर मीडिया और समर्थकों का जमवाड़ा, अभी तक नहीं पहुंचें केजरीवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases
Topics mentioned in this article