दिल्ली : नाराज प्रेमी ने महिला की गला रेतकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक महिला की 17 साल की बेटी अंशू ने बताया कि वो दोपहर में अपनी चाची के घर चली गई थी, जब शाम 6:30 बजे घर वापस लौटी तो मां को इस हालात में घर में पाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 इलाके के अम्बेरहि गांव में एक महिला की गला काटकर जघन्य हत्या मामले में उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला आरोपी से संबंध खत्म करना चाहती थी, इसी बात से आरोपी नाराज था. द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, 10 जुलाई की शाम को जानाकरी मिली कि अम्बेरहि गांव में 42 साल की मोनिका नाम की महिला की गला काटकर बुरी तरह हत्या कर दी गयी है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक महिला की 17 साल की बेटी अंशू ने बताया कि वो दोपहर में अपनी चाची के घर चली गई थी, जब शाम 6:30 बजे घर वापस लौटी तो मां को इस हालात में घर में पाया.

दिल्ली : CCTV फुटेज में बुजुर्ग महिला की बोटी-बोटी काटकर बैग में रखी लाश ले जाते दिखे हत्यारोपी

अंशू ने बताया कि उसकी मां की कृष्ण नाम के शख्स से  नजदीकियां थीं लेकिन उसकी मां अब उससे संबंध तोड़ना चाह रही थी. इसी बात को लेकर कृष्णा नाराज था. कृष्णा हरियाणा के जस्सर खेड़ी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को 12 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि मृतक महिला उससे दूरियां बना रही थी, इसलिए उसने उसका कत्ल कर दिया.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?
Topics mentioned in this article