अलकायदा से प्रभावित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, रांची का डॉक्टर इश्तियाक कर रहा था इसे लीड

ये आतंकी मॉड्यूल देश में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था. मॉड्यूल के सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग अलग अलग जगहों पर दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन अल कायदा से प्रभावित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस मॉड्यूल को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था. 

ये आतंकी मॉड्यूल देश में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था. मॉड्यूल के सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग अलग अलग जगहों पर दी गई थी. पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से 6 संदिग्ध आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रैनिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस जॉइंट ऑपेरशन में हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि की बरामदगी की है. अभी छापेमारी भी जारी है.

Advertisement

इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने में सफलता प्राप्त की है. जानकारी के मुताबिक इनका टास्क पब्लिक प्लेस पर लोगों को मारने का था. 

Advertisement

आतंकियों को देश में डर का माहौल बनाने के लिए बड़े स्तर पर किलिंग्स करने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. अभी भी देश के कई राज्यों में रेड्स जारी हैं. इस मामले में पुलिस मास्टरमाइंड डॉक्टर इस्तियाक अली से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

पुलिस ने आतंकियों के पास से एक AK-47 राइफल, एक .38 बोर रिवॉल्वर, .38 बोर के 6 जिंदा कारतूस, .32 बोर के 30 जिंदा कारतूस, AK-47 के 30 जिंदा कारतूस, एक डमी इंसास, एक एयर राइफल, एक आयरन एल्बो पाइप, एक हैंड ग्रेनेड, एक की रिमोट कंट्रोल मैकेनिज्म, कुछ तार, एक AA साइज़ 1.5 वोल्ट की बैटरी, एक टेबल वॉच, चार ग्राउंड शीट, एक टारगेट, एक कैंपिंग टेंट, कुछ बिस्किट, एक चिप्स का पैकेट और एक पानी की बोतल बरामद किए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, हिंसा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात