घर से निकलने से पहले पढ़ लें दिल्ली एयरपोर्ट की ट्रैवल एडवाइजरी

शनिवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन अधिकारियों ने नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी कर उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली एयरपोर्ट की ट्रैवल एडवाइजरी, कहा- हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने रविवार को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है. एयरपोर्ट ने अपनी नई ट्रैवल एडवाइजरी में कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सुचारू रूप से जारी है. हालांकि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा अनिवार्य किए गए हवाई क्षेत्र की गतिशीलता और सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर, उड़ान के शेड्यूल में समायोजन हो सकता है और सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स पर प्रतीक्षा समय लंबा हो सकता है. यात्री अपनी संबंधित एयरलाइन से अपनी फ्लाइट के बारे अपडेट प्राप्त करते रहें".

बता दें कि शनिवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन अधिकारियों ने नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी कर उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी. जिसमें कहा गया था कि ये आदेश 15 मई तक प्रभावी रहेगा. 

Advertisement

इन प्रभावित हवाई अड्डों में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलई शामिल हैं.

Advertisement

इस अवधि के दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां निलंबित रहेंगी. एएआई ने दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन में हवाई यातायात सेवा (एटीएस) के 25 मार्गों को भी परिचालन कारणों से अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है.एयरलाइनों और उड़ान संचालकों को मौजूदा हवाई यातायात सलाह के अनुसार वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने की सलाह दी गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gulshan Kumar हत्याकांड में संगीतकार नदीम कैसे बच निकला? | Ujjwal Nikam EXCLUSIVE