Delhi: एकतरफा प्यार में महिला की गला काट कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में महिला की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह महिला से एकतरफा प्यार करता था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi News: एकतरफा प्यार में महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका में महिला की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल शनिवार को पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. महिला की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला से एकतरफा प्यार करता था. महिला के नजरअंदाज करने पर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया.

आरोपी कृष्ण ने पुलिस को बताया की वो महिला मोनिका शर्मा (42) से प्यार करता था. लेकिन कुछ दिनों पहले ही महिला ने उसको इग्नोर किया था. जिसके बाद उसने महिला की गला काटकर हत्या कर दी. शनिवार शाम 7 बजे दिल्ली पुलिस को महिला की हत्या के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मृतक महिला की 17 साल की बेटी ने पुलिस को बताया था की कृष्ण नाम का शख्स उसकी मां से मिलने आता था. आरोपी सीसीटीवी में भी हत्या करने के बाद जाता हुआ दिखाई दिया. महिला के पति की मौत फरवरी 2021 में हो चुकी है.

Featured Video Of The Day
Vijay Shah Remarks on Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया पर बयानबाजी को लेकर विजय शाह के खिलाफ FIR
Topics mentioned in this article