दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्टः सिसोदिया, अवध ओझा, राखी बिड़लान... जानिए किसे कहां से टिकट

Delhi Elections 2025 : आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों के साथ अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, इस बार मनीष सिसोदिया की सीट को बदल दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. वह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे. पटपड़गंज से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कोचिंग चलाने वाले अवध ओझा को टिकट दिया गया है. यहां देखें पूरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें

  • तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है
  • पटपड़गंज से हाल ही में पार्टी में आए अवध ओझा को टिकट.
  • मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे. यह सबसे चौंकाने वाली बात है
  • मादीपुर से राखी बिड़लान को टिकट दिया गया है
  • जनकपुरी से प्रवीण कुमार को टिकट दिया गया है  
  • दिलीप पांडे का टिकट काटा गया है.
  1. मुस्तफाबाद  से आप के सीटिंग विधायक हाजी यूनुस का टिकट काटकर आदिल अहमद को दिया गया है. आदिल को आप का तेज तर्रार कार्यकर्ता माना जाता है. आजापुर मंडी के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं आदिल. 
  2. बिजवासः बिजवासन सीट से भी सीटिंग विधायक का टिकट काटा गया है. भूपिंदर सिंह जून का टिकट काटकर सुरेंद्र भारद्वाज को दिया गया है. 
  3. पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता राख बिड़लान को टिकट दिया गया है. तिमारपुर से सुरेंदर पाल बिट्टू को टिकट दिया गया है. वह कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए. 
     
विधानसभा सीटटिकट
नरेला  दिनेश भारद्वाज
तिमारपुरसुरेंदर पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर  मुकेश गोयल
मुंडका  जसबीर कराला
मंगोलपुरी  राकेश जाटव धर्मरक्षक
रोहिणीप्रदीप मित्तल
चांदनी चौक  पुनरदीप सिंह 
पटेल नगरप्रवेश रतन
मादीपुर  राखी बिड़लान
बिजवासन  सुरेंदर भारद्वाज
पालम  जोगिंदर सोलंकी
जंगपुरामनीष सिसोदिया
देवली  प्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरी  अंजना पारचा
पटपड़गंज  अवध ओझा
कृष्णा नगर  विकास बग्गा
गांधी नगरनवीन चौधरी दीपू
शहादराजितेंदर सिंह शंटी
मुस्तफाबादआदिल अहमद
जनकपुरीप्रवीण कुमार

Featured Video Of The Day
India के हमलों के बीच Pakistan PM Shehbaz Sharif ने बुलाई National Command Authority Meeting |
Topics mentioned in this article