दिल्ली : कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 5% पर,1 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम केस

दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. गुरुवार को पिछले 24 घंटों में यहां 3,231 नए कोविड केस सामने आए हैं, जो 1 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Covid Updates : दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के नीचे.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. गुरुवार यानी 20 मई को पिछले 24 घंटों में यहां 3,231 नए कोविड केस सामने आए हैं. ये मामले 1 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घटा है. गुरुवार तक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी पर आ गई है. रिकवरी भी 95 फीसदी के पार हो गई है.

दिल्ली में कोरोना के ताजा आंकड़े-

1. 24 घण्टे में 3231 केस और 233 मौत- 1 अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम केस, 1 अप्रैल को आए थे 2790 केस. कुल आंकड़ा 14,09,950.

2. घटकर 5.5 फीसदी हुई संक्रमण दर- 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम, 6 अप्रैल को 4.93 फीसदी थी दर.

3. 24 घण्टे में 233 की मौत- कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 22,579.

4. 40,214 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या- 12 अप्रैल के बाद सबसे कम, 12 अप्रैल को 38,095 थी संख्या).

5. होम आइसोलेशन में 23,851 मरीज

दिल्ली: ब्लैक फंगस की दवा Amphotericin-B किसे मिलेगी, किसे नहीं? सरकार ने बनाई ये कमेटी

6. घटकर 2.85 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर- 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम, 7 अप्रैल को 2.81 फीसदी थी दर

7. रिकवरी दर बढ़कर 95.5 फीसदी हुई- 7 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा, 7 अप्रैल को 95.57 फीसदी थी दर.

8. 24 घण्टे में सामने आए 3231 केस, कुल आंकड़ा 14,09,950.

9. 24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 7831 मरीज, कुल आंकड़ा 13,47,157

10. 24 घण्टे में हुए 58,744 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,85,32,803- RTPCR टेस्ट 43,914 एंटीजन 14,830

11. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 56,833

12. डेथ रेट- 1.60 फीसदी

Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी