दिल्ली में कोरोना के 29 नए मरीज मिले, लगातार छठवें दिन कोविड से एक भी मौत नहीं

दिल्ली में 24 घंटे में 29 केस आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी रह गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 है. इसमें होम आइसोलेशन में 133 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मामलों में स्थिरता दिख रही है और मौतों की घटनाएं कम हुई हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोरोना के ताजे आंकड़े जारी किए. लगातार छठे दिन एक भी मौत नहीं हुई है.कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा राजधानी मे 25,095 हो गया है. दिल्ली में 24 घंटे में 29 केस आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी रह गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 है. इसमें होम आइसोलेशन में 133 मरीज हैं.

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी रह गए हैं. जबकि कोरोना की रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए 29 केस को मिलाकर कुल आंकड़ा 14,40,666 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 45 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 14,15,262 है. पिछले 24 घंटे में हुए 49,139 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा3,04,53,225
(RTPCR टेस्ट 41,107 एंटीजन 8032) है. कंटेनमेंट जोन की संख्या 124 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी हो गया है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor की कामयाबी पर तिरंगा यात्रा का विपक्ष भी क्यों समर्थन कर रहा? | Khabron Ki Khabar