दिल्ली : पिछले 24 घंटे में 20,960 नए कोरोना संक्रमण के मामले और 311 की मौत

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 19,209 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 11,43,980 तक पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी रोजाना 20 हजार या इसके आसपास नए केस दर्ज हो रहे हैं. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 20,960 नए मामले सामने आए, साथ ही 311 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है. दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट इस समय करीब 26.37 फ़ीसदी है. लॉकडाउन के बाद यह दर्ज होने वाला सबसे कम पॉजिटिविटी रेट है. यहां रिकवरी रेट 91.23% है जबकि एक्टिव मरीज़ की दर  7.32% है. दिल्‍ली में 
डेथ रेट 1.44% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 26.37% है.पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 20,960 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्‍या 12,53,902 पहुंच गई है. 

शपथ लेते ही ममता बनर्जी ने बंगाल में कोविड पर कंट्रोल के लिए लगाई पाबंदियां, पढ़ें अहम बातें

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 19,209 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 11,43,980 तक पहुंच गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में हुई मौत 311 हुई हैं, इन्‍हें मिलाकर अब तक हुई कुल मौत की संख्‍या 18,063 हो गई है. एक्टिव मामले 91,859 हैं. पिछले 24 घंटों में 79,491 टेस्‍ट  हुए, इसके साथ ही अब तक हुए कुल 1,75,18,752 टेस्‍ट हो चुके हैं.

Advertisement

संतरे के बगीचे में पेड़ के नीचे इलाज करा रहे गांवों के लोग, कोरोना वार्ड में भर्ती होने के डर से नहीं जा रहे अस्पताल

Advertisement

भारत में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही भारत में 2,26,188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, इस दौरान 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 24.80% हो गई है.  बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने सख्ती बरती हुई है, वहीं कुछ राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है. 

Advertisement

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में कमी आने लगी : स्वास्थ्य मंत्रालय

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Relations: ड्रैगन' की वीज़ा डिप्लोमेसी के क्या मायने? | US Trade War | NDTV India