दिल्ली: कीर्ति नगर इलाके में आग लगने के बाद दम घुटने से 2 लोगों की मौत

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. अब पुलिस ये जांच करने में जुट गई है कि आखिर ये आग कैसे लगी?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली में फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत(प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली:

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बीती रात लकड़ी के सामान में आग लगने के बाद कमरे में दम घुटने से 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये दोनों कमरे के अंदर सो रहे थे और आग लगने के बाद कमरे से बाहर नहीं निकल पाए, जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं, दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. अब पुलिस ये जांच करने में जुट गई है कि आखिर ये आग कैसे लगी? आग लगने के बाद आखिर कमरे में सो रहे लोग बाहर क्‍यों नहीं निकल पाए? बता दें कि दिल्‍ली के कीर्ति नगर में बड़ी फर्नीचर मार्केट है. यहां लड़की के कई गोदाम हैं. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों लोग गोदाम की छत पर एक कमरे में सो रहे थे. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘तड़के चार बजकर 25 मिनट पर फर्नीचर गोदाम में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. घटनास्थल से दो लोगों को निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.'

पुलिस ने बताया कि आग इमारत की छत से लगी. पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘परिसर की गहन तलाशी ली गई और छत पर एक कमरा अंदर से बंद मिला. टीम ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर दो लोग थे. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.' उसने बताया कि मृतकों की पहचान श्रमिक अतुल राय (45) और रिक्शा चालक नंद किशोर (65) के रूप में हुई है. राय गोदाम में काम करता था और वहीं सोता था. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनकी मौत संभवत: दम घुटने से हुई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article