DRDO दिल्ली हवाईअड्डे के पास Covid-19 अस्पताल को फिर खोलेगा

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. यह रिकॉर्ड एक दिन में सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले और सबसे ज्यादा मौतों का बना है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कोविड-19 (Covid-19) मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi Airport) के नजदीक स्थित एक अस्पताल को दोबारा खोलने का फैसला किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र की शुरुआत सोमवार को 250 बिस्तरों के साथ की जाएगी और कुछ दिनों में इसकी क्षमता 500 बिस्तरों तक बढ़ाई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि सभी बिस्तरों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर होगा और केंद्र में उचित संख्या में वेंटिलेटर और अन्य आधारभूत चिकित्सा सुविधाएं होंगी.

हरिद्वार कुंभ से लौटने वालों पर दिल्ली सरकार सख्त, 14 दिन अनिवार्य होम क्वारंटाइन करने के आदेश

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. यह रिकॉर्ड एक दिन में सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले और सबसे ज्यादा मौतों का बना है. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 24,375 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इन 24 घंटों में 167 मरीजों की मौत हुई है जो कि अब तक एक में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पॉजिटिविटी रेट 24% के पार हो गया है जि कि जून के बाद सबसे अधिक है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 70,000 है जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. 

दिल्ली में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 24,375 नए कोरोना मामले सामने आए और 167 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में रिकवरी रेट 90.12% है और एक्टिव मरीज़ 8.42% हैं. डेथ रेट 1.44% है और पॉजिटिविटी रेट 24.56% है. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के 24000 नए केस आए, ऑक्सीजन और बेड की कमी : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में नए मामले 24,375 आए. इसके साथ अब तक कुल मामले 8,27,998 हो गए. इन 24 घंटों में 15,414 मरीज ठीक हो गए. अब तक कुल 7,46,239 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.  इन 24 घंटों में 167 मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ अब तक कोरोना से कुल 11,960 मौतें हो चुकी हैं. दिल्ली में अब एक्टिव मामले 69,799 हैं. इन 24 घंटों में 99,230 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,61,42,390 टेस्ट हो चुके हैं.

Advertisement

Video : दिल्ली में DRDO का नया कोविड अस्पताल हो रहा शुरू : डीआरडीओ चीफ | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand