महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में हारे उम्मीदवार ने ग्रामीणों को तलवार लहराकर धमकाया

अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अकोला (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के अकोला में हालिया ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी हार से नाराज 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर तलवार लहराकर ग्रामीणों को धमकाया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि अकोला के पातुर तालुका में शुक्रवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्वाचित नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अपनी हार से नाराज आरोपी ने गांव में तलवार लहराकर धमकी दी और ग्रामीणों को अपशब्द भी कहे.

उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति के परिवार के सदस्य पिछले 30 सालों से ग्राम पंचायत में चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार अचानक हार का सामना करना पड़ा.

अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है.

Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu