देश में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में मिले 1334 नए मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219 करोड़ 56 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,557 लोग कोरोना मुक्त हुए है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,91,906 हो गयी है और स्वास्थ्य दर 98.76 प्रतिशत है.

Advertisement
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,334 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 46 लाख 44 हजार 076 हो गई है. पिछले कुछ दिनाें से देश में संक्रमितों के मामलों में और मृत्यु दर में कमी आ रही है और रिकवरी की संख्या बढ़ रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219 करोड़ 56 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,557 लोग कोरोना मुक्त हुए है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,91,906 हो गयी है और स्वास्थ्य दर 98.76 प्रतिशत है.

Advertisement

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से चार मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,28,977 तक पहुंच गई है. मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 10 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में जहां कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़े है. वहीं, शेष राज्यों/ केन्द्रशासित प्रदेशों में इनके मामलों में कमी आई है। इस बीच केरल में भी 120 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 3,885 रह गई है. इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 67,44,574 तक पहुंच गई और मृतकों का आंकड़ा 71,354 पर बरकरार है.

राष्ट्रीय राजधानी में भी तीन सक्रिय मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 423 रह गई है. इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1978693 तक पहुंच गई है आर मृतकों का आंकड़ा 26,507 पर स्थिर है. कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 39 मामले बढ़कर 2,326 हो गए हैं. इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 40,25,331 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,296 हो गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,79,019 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 1,48,379 पर बरकरार है. पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 49 घटकर 1,351 रह गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,94,823 हो गयी है और मृतकों की संख्या 21,527 बरकरार है.

तमिलनाडु में भी 192 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या घटकर 3,124 रह गई है. इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 35,49,486 तक पहुंच गयी है और राज्य मृतकों का आंकड़ा 38,048 पर बरकरार है.गुजरात में पिछले 24 घंटे में 33 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 598 हो गयी हैं. इस महामारी से स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 12,64,895 है और मृतकों का आंकड़ा 11,038 पर स्थिर है.

Advertisement

राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के 30 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 391 हो गयी और अब तक 13,04,127 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 9,644 पर बरकरार है.

ओडिशा में कोरोना महामारी के 13 मामलों की बढ़ोतरी के साथ राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 488 हो गये हैं. इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 13,26,170 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 9,203 पर स्थिर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-
भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटिश PM बनना लगभग तय, बोरिस जॉनसन के पीछे हटने पर दावेदारी हुई और मजबूत
'आपके साथ से बेहतर दीवाली नहीं हो सकती' : PM मोदी ने करगिल में की सैनिकों से मुलाकात

दीवाली पर फायरब्रिगेड की तैयारी, कई जगहों पर वाहन तैनात

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak: Pappu Yadav ने NDTV से कहा- सरकार और विपक्ष चर्चा करके निकालें समाधान