पंजाब के कपूरथला में नाले से बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद

एनडीआरएफ की एक टीम ने सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया था, लेकिन उस वक्त बच्चा नहीं मिला. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुछ लोगों ने शव नाले में देखा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपूरथला (पंजाब):

पंजाब के कपूरथला में सोमवार को नाले से एक डेढ़ साल के बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि छह दिन पहले बच्चा नाले में गिर गया था. बताया जाता है कि प्रवासी सुरजीत और मनीषा का बेटा अभिलाष 9 अगस्त को उस समय नाले में गिर गया था, जब वह और उसकी चार साल की बहन एक संकरे सीमेंट के खंभे पर चलकर नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे.

एनडीआरएफ की एक टीम ने सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया था, लेकिन उस वक्त बच्चा नहीं मिला. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुछ लोगों ने शव नाले में देखा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. उपायुक्त विशेष सारंगल ने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बच्चे के दाह संस्कार में मृतकों के परिवार की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार को पत्र लिखकर परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग करेंगे.